Create
IPL 2023 के Points Table में मची उथल-पुथल, जानिए Playoff में कौन सी 4 टीमें कर सकती हैं एंट्री | 4 Team हुई IPL से बाहर
IPL 2023 | IPL Points Table | IPL Playoffs | CSK | RR | MI | RCB

IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल अब लगातार बदल रही है। इस बार की टेबल पहले से अलग है। इस बार किसी एक टीम का कब्जा नहीं है। लेकिन इस वजह से जहां कुछ टीमों को फायदा हुआ है तो कुछ को बड़ा नुकसान भी। तो आइए जानते है कि वो कौन सी टीमें है जो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, और कौन सी टीमें अब रेस से बाहर होने वाली हैं।

RR है नंबर -1

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का मुकाम पा लिया है--राजस्थान के इस समय 8 मेचों में 5 जीत के साथ 10 अंक है--इनका नेट रनरेट सबसे बेहतर है तो ये सबसे पहले नंबर पर है--ऐसे में जिस तरह से राजस्थान खेल रही है उसे देखकर ये मान लिया जाए कि ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने से बस चंद कदम दूर है

Channels

Comments

comments icon1 comment
comments icon

What's your opinion?
App download animated image Get the free App now